● भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है— भारतीय रेल
● भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है— 17
● भारत में प्रथम रेल कब चली— 16 अप्रैल, 1853 ई.
● भारत की पहली रेल कहाँ चली— मुंबई और थाणे के मध्य
● भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था— लॉर्ड डलहौजी ने
● रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है— इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
● भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है— दूसरा
● भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी— 1905 में
● विश्व में प्रथम रेल कब चली— 1825 ई., इंग्लैंड
● भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया— 1824 ई.
● भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ हुआ था— 1984-85 ई., कोलकाता
● भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— विवेक एक्सप्रेस
● भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ— 1971 ई.
● इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है— पैरंबूर (चेन्नई)
● रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है— हुसैनपुर (कपूरथला)
● रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
● भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— समझौता व थार एक्सप्रेस
● भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— शताब्दी एक्सप्रेस
● भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है— खड़गपुर (पश्चिमी बंगाल)
● भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है— उत्तर प्रदेश
● पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है— मेघालय
● पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है— महाराष्ट्र
● कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है— पश्चिमी घाट
● भारतीय रेलमार्ग का कुल कितने % विद्युतीकरण है— 30%
● भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है— 3 प्रकार
● रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है— 1.676 मीटर
● भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली— 1925 ई.
● विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है— डेक्कन क्वीन
● कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है— फेयरी क्वीन
● कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना % भाग रेलवे में कार्यरत है— 40%
● भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 63,974 किमी
● भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है— भारतीय रेलवे
● ‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है— बैंगालुरू में
● भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली— दिल्ली से बैंगालुरू
● वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है— चेन्नई और बैंगालुरू
● पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक मुख्यालय का नाम क्या है— पूर्व मध्य रेलवे
● डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई— 1964 ई.
● भारत की पहली रेल ने मुंबई और थाणे के मध्य कितनी दूरी तय की— 34 किमी
● रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना किस वर्ष प्रारंभ की— 2004 ई.
● भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1950 में
● कोलकाता में भूमिगत रेलमार्ग दमदम से टॉलीगंज तक लंबाई कितनी है— 16.45 किमी
● देश की सबसे लंबी दूरी के रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 4256 किमी
सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें
Filed under: सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी |
भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है— खड़गपुर (पश्चिमी बंगाल) NOT GORAKPUR (UP)2014
please send me north westam ralway exam peturn
Super se upar
Bihar me relgari let kesh ho jatih
इसमें 2 क्वेश्चन का आंसर गलत लिखा हुआ है पहला सबसे लंबी दूरी तय करने वाली विवेक एक्सप्रेस जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी चलती है स्पीडी में 4286 किलोमीटर है लेकिन इसमें 42 56 किलोमीटर लिखा है और दूसरी बात कि भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी तथा विश्व में दूसरी है लेकिन इसमें चौथी लिखा हुआ है एशिया में और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी है
Sabse bada railway station gorakhpur hai sir